धनबाद पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़ा का किया पर्दाफाश रैकेट के 17 सदस्य गिरफ्तार

Advertisements

धनबाद पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़ा का किया पर्दाफाश

रैकेट के 17 सदस्य गिरफ्तार

डीजे न्यूज, धनबाद: एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को झरिया थाना क्षेत्र के घनुवाडीह पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोककर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा करने के लिए एक संगठित रैकेट सक्रिय है, जो झरिया के एक लॉज में बंगाल से लाए गए अभ्यर्थियों को रखकर प्रश्नपत्र और उत्तर याद करवाने का काम कर रहा था।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने झरिया स्थित बंधन लॉज में त्वरित छापामारी की, जहां से फर्जीवाड़े का पूरा नेटवर्क उजागर हुआ। मौके से भारी मात्रा में प्रवेश पत्र, नोट्स, रजिस्टर, मोबाइल फोन, कलाई घड़ियां, अभ्यर्थियों के मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और बैंकिंग से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए। सभी दस्तावेज रैकेट के सदस्य अपने कब्जे में रखकर परीक्षा को प्रभावित करने की योजना बना रहे थे।

कार्रवाई के दौरान 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें अधिकांश पश्चिम बंगाल के नदिया, राणाघाट, चाकदाहा और हसखली क्षेत्रों के निवासी हैं, जबकि एक आरोपी धनबाद का भी है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि यह गिरोह कई अभ्यर्थियों को गलत तरीके से परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए बड़े स्तर पर संचालन कर रहा था।

धनबाद पुलिस के अनुसार, यह पूरे नेटवर्क पर की गई एक बड़ी कार्रवाई है और इस फर्जीवाड़े से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने सुमित कुमार मंडल, चंदन चक्रवर्ती, अरूप मंडल, उज्जवल शेख, सोनी कुमार सहित अन्य को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top