
धनबाद में केन्द्रीय विद्यालय निर्माण और कोयला खदानों की समस्या पर सांसद ढुलू महतो ने जताई चिंता
लोकसभा में धनबाद से जुड़े अहम मुद्दों पर सांसद ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब
डीजे न्यूज, धनबाद :
धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने लोकसभा में दो महत्वपूर्ण मुद्दों – केन्द्रीय विद्यालय संख्या 2 के निर्माण में देरी और बंद कोयला खदानों से उत्पन्न खतरों को उठाते हुए केंद्र सरकार से स्पष्ट जवाब की मांग की।
केन्द्रीय विद्यालय के निर्माण में देरी क्यों?
लोकसभा में तारांकित प्रश्न संख्या 337 के तहत महतो ने धनबाद में नए केन्द्रीय विद्यालय के निर्माण में हो रही देरी पर सवाल उठाया। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या इस संबंध में कोई औपचारिक अनुरोध प्राप्त हुआ है, और यदि हां, तो इस पर क्या कार्रवाई हुई है?
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब में कहा कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) को इस संबंध में कोई तात्कालिक हस्तक्षेप का अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि नए विद्यालयों की स्थापना भूमि की उपलब्धता, निर्माण एजेंसियों की मंजूरी, बजट आवंटन और अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं पर निर्भर करती है।
बंद कोयला खदानों से लोगों को खतरा
महतो ने नियम 377 के तहत धनबाद क्षेत्र में बंद पड़ी कोयला खदानों से स्थानीय लोगों और पर्यावरण को हो रहे खतरे पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि कई खदानें संसाधन समाप्ति या सुरक्षा कारणों से बंद कर दी गई हैं, लेकिन उन्हें नियमानुसार बंद करने की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है।
उन्होंने कोयला मंत्री से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की ताकि इन खदानों को सुरक्षित और वैज्ञानिक तरीके से बंद किया जाए, जिससे स्थानीय समुदायों को किसी प्रकार की दुर्घटना या पर्यावरणीय क्षति से बचाया जा सके।
जनता के हित में सरकार से त्वरित कार्रवाई की अपील
सांसद श्री ढुलू महतो ने धनबाद क्षेत्र के विकास और स्थानीय जनता की सुरक्षा को लेकर सरकार से शीघ्र कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण जल्द पूरा किया जाए और खदानों को सुरक्षित तरीके से बंद कर जनता को राहत दी जाए।