धनबाद मंडल में डीजल पंप हाउस का हो विद्युतीकरण: ईसीआरकेयू 

Advertisements

धनबाद मंडल में डीजल पंप हाउस का हो विद्युतीकरण: ईसीआरकेयू 

डीजे न्यूज,  धनबाद: रेल कर्मियों की समस्याओं को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) संजीव कुमार के साथ वार्ता किया। यूनियन के केंद्रीय अपर महामंत्री सह वर्किंग कमिटी सदस्य एआईआरएफ  मो. जियाउद्दीन ने समस्याओं से अवगत कराते हुए इलेक्ट्रिक मोटर लगाने, रनिंग रूम पूरी तरह से वातानुकूलित करने की व्यवस्था, विद्युत सामान्य विभाग में कर्मियों की कमी को दूर करने का मुद्दा उठाया। विद्युत अभियंता ने समस्याओं को दूर करने की दिशा में कदम उठाने का भरोसा दिया। मौके पर केंद्रीय संगठन मंत्री नेता जी सुभाष, जे के साव, एन के खवास, आई एम सिंह, रणधीर प्रसाद, पिंटू नंदन, रंजीत यादव, अमित कुमार, प्रदीप्तो सिन्हा, परमेश्वर कुमार, विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top