धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-धनबाद स्पेशल अब 30 सितंबर तक 

Advertisements

धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-धनबाद स्पेशल अब 30 सितंबर तक

डीजे न्यूज, धनबाद:

यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 03379/ 03380 धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनस- धनबाद स्पेशल गाड़ी के परिचालन का विस्तार किया जाएगा। देखिए ट्रेन सं., ट्रेन का नाम, परिचालन का दिन, विस्तारित तिथि का विवरण ।

03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल , मंगलवार , 05 अगस्त से 30 सितंबर तक।

03380 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-धनबाद स्पेशल , गुरुवार , 07 अगस्त से 02‌ अक्टूबर तक।

उक्त स्पेशल ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 03379/ 03380 धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनस- धनबाद स्पेशल के मौजूदा समय और ठहराव के समान होगा तथा ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित के 02 कोच, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के 02 कोच, तृतीय श्रेणी इकोनॉमी वातानुकूलित के 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 कोच एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top