



धनबाद के गया पुल में बनेगा रोड अंडर ब्रिज

रेलवे ने कार्य तत्काल प्रारंभ करने की दी अनुमति
डीजे न्यूज, धनबाद :धनबाद के गया पुल में प्रस्तावित अतिरिक्त अंडरपास के निर्माण के लिए रेलवे ने संरचनात्मक ड्राइंग एवं डिज़ाइन को स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह परियोजना पूर्ण होने पर क्षेत्र में सड़क एवं रेल यातायात की सुविधा, सुरक्षा तथा सुगमता में उल्लेखनीय सुधार होगा।
सितंबर 2022 में जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग (जीएडी) को स्वीकृति प्रदान की गई थी, लेकिन अगस्त 2025 तक कार्य प्रारंभ नहीं होने के कारण रेलवे के नियमों के अनुसार जीएडी का पुनः सत्यापन आवश्यक हो गया। रेलवे ने सितंबर 2025 में जीएडी का पुनः सत्यापन किया और विस्तृत संरचनात्मक डिज़ाइन को अनुमोदित करने के निर्देश दिए।
आरसीडी/धनबाद द्वारा 15 अक्टूबर 2025 को विस्तृत संरचनात्मक डिज़ाइन रेलवे को अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया। डिजाइन में कुछ लघु सुधार अपेक्षित होने के कारण संशोधित डिज़ाइन को 23 दिसंबर 2025 को पुनः प्रस्तुत किया गया। रेलवे ने 6 जनवरी को स्वीकृति प्रदान कर दी है और आरसीडी/धनबाद को कार्य तत्काल प्रारंभ करने की अनुमति दे दी है।



