Advertisements



















































धनबाद जिला को मिला 8 पुरस्कार

डीजे न्यूज, धनबाद: रांची के नामकुम स्थित आइपीएच सभागार में गुरुवार को आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में धनबाद जिले को 8 पुरस्कार मिला है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत यह पुरस्कार दिया गया है।
इस बाबत सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि वेस्कटॉमी अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया है।
ये पुरस्कार परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर अर्बन हेल्थ सेंटर केन्दुआडीह, नगरकियारी, भागा, सालुकचपड़ा, गोविंदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कतरास के निचितपुर तथा टुंडी के रामपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा एसएनएमएमसीएच को प्रदान किए गए हैं।
कार्यक्रम में डीपीएम प्रतिमा कुमारी के साथ अन्य सभी स्वास्थ्य केंद्रों के पदाधिकारी मौजूद थे।



