

धनबाद एरिया बोर्ड मानव दिवस कर्मी संघ ने सौंपा ज्ञापन, वेतन विसंगति व घोटालों का मुद्दा उठाया
मृत कर्मियों के मुआवजे से लेकर ईपीएफ-ईएसआई घोटाले तक की जांच की मांग
अगस्त तक समाधान नहीं तो होगा धरना-प्रदर्शन संघ
डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड विद्युत मानव दिवस कर्मी संघ के धनबाद एरिया बोर्ड प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता, धनबाद को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में एरिया बोर्ड के अंतर्गत कार्यरत मानव दिवस कर्मियों एवं मानव बलों के साथ हो रहे अन्याय को प्रमुखता से उठाया गया।
प्रमुख मुद्दे
ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्नलिखित समस्याओं का जिक्र किया गया:
वेतन विसंगति
कार्य करवाकर वेतन का भुगतान न करना
ईपीएफ व ईएसआई में गड़बड़ी/घोटाले
कार्यस्थल पर दुर्घटना में मृत कर्मियों को मुआवजा नहीं मिलना
प्रदेश कमिटी का समर्थन
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दुबे और प्रदेश महामंत्री विक्रम भारद्वाज ने धनबाद एरिया बोर्ड की नई कमिटी की सक्रियता और तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि अब एरिया बोर्ड के सभी मुद्दों को प्रतिनिधि मंडल पूरी मजबूती से आगे बढ़ाएगा और जहां जरूरत होगी वहां केंद्रीय कमिटी हरसंभव सहयोग करेगी।
संघ ने महाप्रबंधक को अगस्त माह के अंदर समाधान करने की समयसीमा दी है। ज्ञापन में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि समस्याओं का समाधान निर्धारित समय सीमा में नहीं हुआ तो संघ धरना-प्रदर्शन का रास्ता अपनाएगा।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में एरिया बोर्ड अध्यक्ष तौफीक कुरैशी, अफरोज आलम, विरेन्द्र कुमार उर्फ पप्पू समेत अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
