ढिबरा लदा दो मिनी ट्रक जब्त, संचालकों पर कार्रवाई प्रारंभ

Advertisements

ढिबरा लदा दो मिनी ट्रक जब्त, संचालकों पर कार्रवाई प्रारंभ

डीजे न्यूज, गिरिडीह: खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में खनिज संसाधनों की अवैध ढुलाई एवं खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ अनिमेष रंजन के नेतृत्व में मंगलवार की देर रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान घोड़थम्बा-जमुआ मुख्य मार्ग में ढिबरा लदे दो मिनी ट्रक पकड़े गए। दोनों वाहनों को तत्काल जप्त कर धनवार थाना की अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वहीं अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन ने कहा कि इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन एवं ढिबरा परिवहन का नेटवर्क सक्रिय था, जिसे समाप्त करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है। अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन एवं ढुलाई में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। खनिज माफियाओं के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन सतत निगरानी कर रहा है और भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध खनन से सिर्फ सरकारी राजस्व की क्षति ही नहीं होती, बल्कि इससे पर्यावरण व प्राकृतिक संसाधनों को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top