धान अधिप्राप्ति योजना का प्रचार रथ रवाना धान सीधे सरकार को बेचने का आग्रह

Advertisements

धान अधिप्राप्ति योजना का प्रचार रथ रवाना

धान सीधे सरकार को बेचने का आग्रह

डीजे न्यूज, धनबाद: खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान अधिप्राप्ति योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए उपायुक्त आदित्य रंजन ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रथ को रवाना करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों को जागरूक करना आवश्यक है। खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में प्रति क्विंटल धान के लिए ₹2450 रुपए (बोनस सहित) एक मुश्त भुगतान 48 घंटे के भीतर किया जाएगा। ई-उपार्जन मोबाइल एप्लीकेशन से किसान स्वयं पंजीकरण, स्लॉट बुकिंग और भुगतान की स्थिति देख सकते हैं। सभी केंद्रों पर 4G ई-पोस डिवाइस से बायोमेट्रिक सत्यापन कर सुरक्षित लेनदेन सुनिश्चित किया जाएगा।

उपायुक्त ने सभी किसानों को अपना धान सीधे सरकारी अधिप्राप्ति केंद्रों पर बेचने का आग्रह किया है। उन्होंने किसानों को बिचौलियों से बचने और एमएसपी का पूरा लाभ उठाने तथा किसी भी जानकारी या सहायता के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1967 या 1800 2125 512 पर कॉल करने का अनुरोध किया है।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि जागरूकता रथ अगले 15 दिनों तक विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण करेगा। बताया कि जागरूकता रथ के साथ-साथ पूर्वी टुंडी, टुंडी, निरसा, एगारकुंड, बाघमारा, तोपचांची, बलियापुर एवं गोविंदपुर प्रखंड में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा रहा है।

मौके पर एडीएम सप्लाई  जियाउल अंसारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top