

देवघर में जमीन विवाद ने ली मासूम की जान
डीजे न्यूज, देवघर:

देवघर जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत शलगति गांव में जमीन विवाद को लेकर एक चार वर्षीय बालक की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने हत्या कर शव को छिपाने का आरोप लगाते हुए मोहनपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
शलगति गांव निवासी निशा देवी ने थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि 16 जुलाई को वह खेत में काम कर रही थीं। इसी दौरान उनके भैसूर (जेठ), सास-ससुर और अन्य परिजन लाठी-डंडे लेकर खेत में पहुंचे।
निशा देवी के अनुसार, विवादित जमीन पर कब्जा करने के इरादे से आए लोगों ने हमला किया और साथ आए लोगों को जान से मारने की धमकी दी। उसी वक्त पास में उसका चार वर्षीय बेटा शिवराज कुमार खेल रहा था। हमलावरों ने उसे भी नहीं बख्शा और बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया और खून की उल्टी करने लगा। इसके बाद आरोपियों ने घायल बच्चे को एक टेंपो पर लाद दिया और कहीं ले गए। निशा देवी ने बच्चे की हत्या कर शव छिपाने की आशंका जताई है। पहले मोहनपुर थाना में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो परिजन देवघर एसपी के पास पहुंचे। एसपी के निर्देश पर मोहनपुर पुलिस हरकत में आई और बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी आरोपों की सत्यता की पुष्टि के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है।
