
देवघर में घर का दरवाजे का ग्रिल काट कर लगभग 15 लाख के जेवारात और नकदी चोरी
–घर में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ चोर, जांच मे जुटी पुलिस
डीजे न्यूज, देवघर :
नगर थाना इलाके नंदन बेलाबगान पुलिस लाइन के बागल में श्रीकांत रोड स्थित एक मकान के पिछले दरवाजे का ग्रिल तोड़कर चोरों लगभग 15 लाख के सोने एवं चांदी के जेवरात सहित नकदी की चोरी कर ली। घर मे लगे सीसीटीवी में चोर चोरी की घटना को अंजाम देते कैद हो गया। इसे लेकर गृहस्वामी ओमप्रकाश साह ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है। बताया जाता है कि ओमप्रकाश किसी की तबियत खराब रहने के कारण पत्नी के साथ ससुराल गया था। घर पर सिर्फ उसके बुर्जूग पिता रामजीवन साह और उनकी पत्नी थी। शुक्रवार की रात करीब 12.30 बजे छह की संख्या में चोर घर के पिछले भाग में लगे ग्रिल को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बेटे के कमरे का दरवाजा खोल कर उसमें रखे आलमीरा का लॉकर तोड़कर सोना,चांदी का सारा जेवरात सहित 30-35 हजार नकद रूपये की चोरी कर ली। चोरी हुए जेवरात की किमत लगभग 15 लाख रूपये बताया जाता है। चोरों ने लगभग 140 ग्राम सोना और 400 ग्राम चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। वहीं हिरा जड़ित दो सोने की अंगूठी भी चोरी कर ली। चोर करीब 2.30 बजे तक घर में घूसे रहे। बताया जाता है कि ओमप्रकाश की शादी दो वर्ष पूर्व ही हुई थी। उसी के शादी का सारा जेवरात कमरे मेें रखे आलमिरा में था। चोरी होने की जानकारी तब हुई जब ओमप्रकाश की मां सुबह पांच बजे के करीब जब सो कर उठी। उन्होंने जब बाहर का मेनगेट खोलना चाहा तो वह बाहर से बंद था। चोरों ने मेनगेट को बाहर से बंद कर दिया था। बेटे के कमरे का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे सारे सामान तीतर- बीतर थे। उन्होंने अपने पति रामजीवन को उठाया और इसकी जानकारी दी। उपरांत दोनों गैरेज का दरवाजा खोलकर बाहर निकले उसके बाद बाद घर के मैन गेट को बाहर से खोला। इधर नगर पुलिस शिकायत लेकर छानबीन में जुट गयी है।