डीसी ने किया पचम्बा-गिरिडीह फोर लेन निर्माण कार्य का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

Advertisements

डीसी ने किया पचम्बा-गिरिडीह फोर लेन निर्माण कार्य का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
समयबद्धता और गुणवत्ता पर जोर, सड़क निर्माण में तेजी लाने के निर्देश
फोर लेन बनने से मिलेगी जाम से मुक्ति, आवागमन होगा सुगम
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव ने मंगलवार को पचम्बा-गिरिडीह फोर लेन सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अतिक्रमण, सड़क चौड़ीकरण, पेड़ों की कटाई, बिजली के तारों की शिफ्टिंग, नली-नालों की सफाई सहित अन्य कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा किया जाए ताकि आमजनों को आवागमन में परेशानी न हो।
डीसी ने विशेष रूप से यह भी कहा कि अधूरे निर्माण कार्य में जो भी बाधाएं हैं, उन्हें आपसी समन्वय स्थापित कर शीघ्र दूर किया जाए। साथ ही निर्माण स्थल पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाए ताकि लोगों को धूल व प्रदूषण से परेशानी न हो। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और आवागमन में काफी सहूलियत होगी। निरीक्षण के दौरान पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, थाना प्रभारी, पचम्बा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top