डीसी ने एसएसएसजीडीएनएफ गर्ल्स हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया, दिए जरूरी दिशा-निर्देश शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति, नामांकन, पोषाहार, साफ-सफाई, शैक्षणिक गतिविधियों और आधारभूत संरचनाओं की स्थिति की समीक्षा की डीसी ने बच्चों से संवाद किया, उनके अधिकार और दायित्व के संबंध में जानकारी दी, कहा सरकार बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रयासरत

Advertisements

डीसी ने एसएसएसजीडीएनएफ गर्ल्स हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति, नामांकन, पोषाहार, साफ-सफाई, शैक्षणिक गतिविधियों और आधारभूत संरचनाओं की स्थिति की समीक्षा की

डीसी ने बच्चों से संवाद किया, उनके अधिकार और दायित्व के संबंध में जानकारी दी, कहा सरकार बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रयासरत

डीजे न्यूज, गिरिडीह:

उपायुक्त रामनिवास यादव ने शनिवार को एसएसएसजीडीएनएफ गर्ल्स हाई स्कूल, पचम्बा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति, शैक्षणिक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता और सुरक्षा, नामांकन, पोषाहार, साफ-सफाई और आधारभूत संरचनाओं की स्थिति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात उपायुक्त ने विद्यालय की साफ-सफाई एवं सौंदरीकरण का निरीक्षण कर स्वच्छता एवं सुंदर वातावरण बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा उपायुक्त ने नौवीं एवं दसवीं कक्षा का निरीक्षण कर बच्चों से उनके पठन-पाठन, अधिकार एवं दायित्व के बारे में बातचीत की। डीसी ने कहा कि विद्यार्थियों का पहला कर्तव्य पढ़ाई करना है। उन्होंने कहा कि विद्यालय को स्वच्छ रखना आपकी प्राथमिक जिम्मेवारी होनी चाहिए, जिला प्रशासन आपके सर्वांगीण विकास को लेकर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुगम रूप से मिले। इसके अलावा उपायुक्त ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, बिजली, पेयजल की उपलब्धता, शौचालय की साफ-सफाई, साइकिल वितरण एवं अन्य से संबंधित जानकारियां प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षकों को शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाये रखें। उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी शैक्षणिक समझ की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों से भी बातचीत की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने छात्राओं से बात की और उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उनके पढ़ने की गुणवत्ता की जांच की। विद्यालय के कार्यालय मे उपस्थिति पंजी, सामग्री पंजी, शिक्षक डीटीपी आदि की जांच की। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का सार्थक प्रयास करे। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह, जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top