Advertisements




डीसी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ठगी की कोशिश, प्रशासन ने दी चेतावनी

डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने आमजनों को सतर्क और जागरूक रहने की अपील की है।
प्रशासन ने कहा है कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया सूचनाओं के आदान-प्रदान का सबसे सरल और सशक्त माध्यम बन चुका है। ऐसे में फेसबुक, व्हाट्सएप या अन्य किसी भी प्लेटफॉर्म पर डीसी देवघर या अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नाम से कोई मैसेज, लिंक या रिक्वेस्ट आए तो उस पर भरोसा न करें।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर थाना या नजदीकी थाने में दें, ताकि साइबर सेल की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा सके।
