

दीनदयाल के आदर्शों पर चलने की जरूरत: राज पालीवाल,
शोषित-पीड़ितों के लिए जीवन किया समर्पित: ज्ञान रंजन सिन्हा
डीजे न्यूज, धनबाद: ग्रामीण भाजपा की ओर से जिला कार्यालय में गुरुवार को अंत्योदय एंव एकात्म मानवत के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई ग ई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर व संचालन जिला महामंत्री मनोज मिश्रा ने की ! कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् से हुई ।
मधुपुर के पूर्व विधायक राज पालीवाल ने दीनदयाल की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला। पूर्व विधायक ने दीनदयाल के मार्गदर्शन पर चलने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।
प्रदेश कार्य समिति सदस्य ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोषित पीड़ितों के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया । सभा को धर्मजीत सिंह, रामप्रसाद महतो , राजेश चौधरी , मोहन कुम्भकार , धरनीधर मंडल , नीलकंठ रवानी , आशीष मुखर्जी , हीरामन नायक , डब्लु बाउरी , निशी महतो , आदि ने संबोधित किया । मौके पर रंजीत सिंह , अरविन्द पाठक , तालेश्वर साव , बिरंची सिंह , माथुर मंडल , अजय साहनी , टेकलाल महतो , पोरेश दास , कपुर रवानी आदि उपस्थित थे।
धन्यवाद ज्ञापन किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष समीर साव ने किया ।
