

























































डीएलएमसी की बैठक में देवघर उपायुक्त ने लंबित केसों की समीक्षा कर विभागों को दिए दिशा-निर्देश

डीजे न्यूज, देवघर : समाहरणालय में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विधि निगरानी समिति (DLMC) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के लंबित कानूनी मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने न्यायिक प्रक्रियाओं के सुचारू संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने बाल गृह सह संप्रेक्षण गृह में महिला सफाई कर्मी की नियुक्ति सुनिश्चित करने तथा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कैमरा अधिष्ठापन (सीसीटीवी) कराने का निर्देश दिया। साथ ही पूर्व में दिए गए निर्देशों के आलोक में बाल गृह सह संप्रेक्षण गृह में महिला चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की स्थिति की भी जानकारी ली।
इसके अलावा उपायुक्त ने खनन एवं उत्पाद विभाग से जुड़े मामलों और प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं न्यायालयों से जुड़े विभिन्न विभागों के मामलों को लेकर भी अधिकारियों को समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, सिविल सर्जन, जिला विधि शाखा प्रभारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल, माइनिंग इंस्पेक्टर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।



