डीडीसी ने स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का किया शुभारंभ

Advertisements

डीडीसी ने स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का किया शुभारंभ

महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष जोर

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
मातृत्व शिशु अस्पताल चैताडीह में बुधवार को राष्ट्रव्यापी “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत कई वरीय अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्मृता कुमारी ने कहा कि स्वस्थ महिला ही परिवार और समाज की मजबूती की आधारशिला होती है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में जागरूकता बढ़ाना, पोषण की स्थिति में सुधार करना, नियमित स्वास्थ्य जांच को प्रोत्साहित करना और सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यह विशेष अभियान जिले के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों से लेकर जिला अस्पताल तक चलाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर विशेषज्ञ चिकित्सक महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करेंगे और माहवारी स्वच्छता, मातृत्व देखभाल तथा पोषण संबंधी परामर्श देंगे।

सिविल सर्जन ने बताया कि अभियान को चरणबद्ध तरीके से पूरे जिले में चलाया जाएगा, जिसमें प्रसव पूर्व देखभाल, टीकाकरण, पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर विशेष जोर रहेगा।

मौके पर चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने महिलाओं से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top