


दीदी सेवा फाउंडेशन और टीम जेजे-के स्माइल फॉर ऑल ने दी दिवाली की खुशियां, जरूरतमंदों के बीच बांटे कपड़े-मिठाई व पटाखे
डीजे न्यूज, जमुआ(गिरिडीह) : दिवाली के पावन अवसर पर जमुआ प्रखंड में मानवीय संवेदनाओं का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला, जब दीदी सेवा फाउंडेशन, टीम जेजे और के स्माइल फॉर ऑल संस्थाओं ने मिलकर जरूरतमंदों के बीच खुशियाँ बांटीं। संस्थाओं की ओर से वृद्ध आश्रम, अनाथालय, ब्लाइंड स्कूल और गिरिडीह के अन्य स्थानों पर कपड़े, मिठाई, फल, दीये और पटाखे वितरित किए गए।
टीम के सदस्य परिणय सिन्हा ने बताया कि दीदी सेवा फाउंडेशन की संरक्षक जमुआ विधायक डॉ. मंजू कुमारी हैं, जिनके दिशा-निर्देश में संस्था लगातार वर्षों से इस प्रकार के सेवा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, गरीब और असहाय तबके के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। टीम की सदस्य नेहा कुमारी ने बताया कि बच्चों के चेहरों पर उपहार पाकर जो मुस्कान आई, वह दिवाली को और भी खास बना गई। वहीं सौरभ सहाय ने कहा, इन बच्चों की खुशी के सामने हर खुशी फीकी पड़ जाती है। इस मौके पर श्रेयांश सिन्हा, नेहा कुमारी, प्रिया वैदेही, सृष्टि गुप्ता, काजल कुमारी, सौरभ सहाय, सुमन वर्मा, निकिता भदानी, अंजली गुप्ता, शुभम सौरव, समीर सिन्हा, ऋषिका गुप्ता, आकांक्षा, सोमन, अनुपम सिन्हा, सूरज वर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।इन संस्थाओं की पहल से दिवाली के अवसर पर जरूरतमंदों के घरों में भी रौशनी और मुस्कान की लहर दौड़ गई।
