दादी के अंतिम संस्कार में गए छात्र शिवम की नदी में डूबने से मौत

Advertisements

दादी के अंतिम संस्कार में गए छात्र शिवम की नदी में डूबने से मौत

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले में एक दर्दनाक हादसे में अपनी चचेरी दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए एक छात्र की नदी में डूबकर मौत हो गई। यह घटना बुधवार दोपहर मुफस्सिल और पीरटांड थाना क्षेत्र की सीमा पर बराकर नदी में हुई। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा गांव निवासी रिंकू कुमार के पुत्र शिवम के रूप में हुई है।

 

नहाने के दौरान हुआ हादसा

 

बदडीहा गांव निवासी टिंकू विश्वकर्मा की मां का निधन होने पर गांव के लोग अंतिम संस्कार के लिए बराकर नदी गए थे। मृतका, शिवम की चचेरी दादी थीं, इसलिए वह भी परिजनों के साथ घाट गया था।

अंतिम संस्कार के बाद लोग नदी में स्नान कर रहे थे। शिवम भी चेक डैम के पास नहाने गया, जहां वह नदी में बने गहरे गड्ढे में फंस गया। पानी गहरा होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका और डूब गया।

 

ग्रामीणों ने किया बचाने का प्रयास

 

शिवम को डूबता देख वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और पीरटांड थाना पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया और सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

इकलौता बेटा था शिवम

 

शिवम अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top