
चोरी का केबल तार लदा बोलेरो जब्त, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए तस्कर
डीजे न्यूज, चंदनकियारी, बोकारो : अमलाबाद ओपी पुलिस ने बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी का केबल तार लदा एक बोलेरो वाहन जब्त किया। पुलिस के पीछा करने के दौरान वाहन चालक समेत उसमें सवार अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
ओपी प्रभारी रवि शंकर पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त वाहन का पीछा किया और अमलाबाद ओपी क्षेत्र के मानपुर के पास मुख्य सड़क पर उसे रोक लिया। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वाहन में सवार बदमाश केबल तार लदा बोलेरो छोड़कर भाग निकले।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जब्त बोलेरो का रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी प्रतीत हो रहा है। इस संबंध में अमलाबाद ओपी में अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी संपत्ति की चोरी का मामला दर्ज कर वाहन चालक और मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस अब फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है और मामले की गहन जांच कर रही है।