चक्रधरपुर में युवक की हत्या 

Advertisements

चक्रधरपुर में युवक की हत्या 

डीजे न्यूज, बंदगांव(चक्रधरपुर) : चक्रधरपुर शहर के पुरानीबस्ती गलीसाई में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना बीती रात बुधवार की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, पुरानीबस्ती निवासी मनबोद सहर (33) स्कूटी से गलीसाई आया था। इस दौरान कुछ युवक घात लगाकर बैठे थे। इससे पहले युवकों ने खंभे में लगे सभी लाइट को बंद कर दिया। अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात युवकों ने मनबोद सहर के सीने में धार-धार हथियार (चाकू) से वार कर दिया।

युवकों से बचने के लिए मनबोद भागने लगा, लेकिन जख्म अधिक होने के कारण भागने के क्रम में मनबोद गिर पड़ा और अधिक रक्त रिसाव होने से उसकी मौत हो गई। गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क के बीचो-बीच पड़े युवक के शव को देखा। लोगों ने इसकी सूचना निवर्तमान वार्ड पार्षद दिनेश जेना को दी। जेना ने घटना की सूचना चक्रधरपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव रंजन दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए।

गलीसाई में लगे सीसीटीवी की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। वहीं शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना शहर में आज की तरह फैल गई। मृतक के परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक काफी मिलनसार और अच्छा स्वभाव वाला युवक था। आखिर उसकी हत्या क्यों हुई, इससे सभी निशब्द हैं। सभी ने हत्या क्यों हुई, इसके निष्पक्ष जांच करने की मांग पुलिस प्रशासन से कर रहे हैं। ताकि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।

परिजनों ने बताया कि कमाने वाला वह अकेले व्यक्ति था, जिससे पूरा परिवार चलता था। युवक की हत्या से पूरा क्षेत्र में शोक की लहर है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top