


छठ पर्व के मद्देनज़र धनबाद रेल मंडल ने की व्यापक तैयारियां
डीजे न्यूज, धनबाद : छठ पर्व के मद्देनजर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल द्वारा सुरक्षा, संरक्षा एवं सुविधा के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। वर्तमान में मंडल के अंतर्गत 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं, जिनमें से 19 जोड़ी ट्रेनें धनबाद मंडल से होकर गुजरती हैं तथा 11 जोड़ी ट्रेनें धनबाद मंडल से चलती अथवा समाप्त होती हैं।
मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ एवं जीआरपी बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। भीड़भाड़ वाले ट्रेनों में ऑनबोर्ड एस्कॉर्ट ड्यूटी, स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की गयी है, ताकि यात्रियों को स्टेशन पर चढ़ने या उतरने में असुविधा ना हो। ज्वलनशील/विस्फोटक पदार्थ, पटाखों आदि के परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। यात्रियों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने हेतु रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 एवं स्थानीय आरपीएफ व जीआरपी हेल्पलाइन नंबरों की सुविधा उपलब्ध है।
धनबाद ,गोमो , कोडरमा स्टेशनों पर “होल्डिंग एरिया” की व्यवस्था की गई है, ताकि भीड़ के दौरान यात्रियों को प्रतीक्षा हेतु सुरक्षित स्थान मिल सके। अतिरिक्त टिकट खिड़कियाँ की वयवस्था की गयी है। स्टेशनों पर सफाई एवं स्वच्छता दलों की संख्या बढ़ाई गई है तथा शौचालयों एवं जल बिंदुओं की नियमित निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया एवं एसएमएस अलर्ट के माध्यम से यात्रियों को समय-समय पर जानकारी दी जा रही है।
*मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र ने बताया कि “त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मंडल के सभी स्टेशनों एवं ट्रेनों में अतिरिक्त बल, बेहतर सफाई व्यवस्था एवं प्रभावी भीड़ प्रबंधन किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे नियमों का पालन करें एवं किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा कर्मियों को दें।”
