छठ घाटों की सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर देवघर प्रशासन

Advertisements

छठ घाटों की सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर देवघर प्रशासन
गंभीर
डीजे न्यूज, देवघर : दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर देवघर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं छठ पूजा समितियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पर्व के दौरान सुरक्षा, साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहरी क्षेत्र में पटाखा बिक्री केवल शिवलोक परिसर के भीतर ही की जाएगी, जिसकी अवधि 17 से 20 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। प्रशासन ने पटाखा विक्रेताओं के लिए सुरक्षा से जुड़ी कई शर्तें तय की हैं — जिनमें अनुज्ञप्ति प्राप्त करना, दुकानों के बीच 3 मीटर की दूरी रखना, गैर-ज्वलनशील सामग्री का उपयोग, तथा प्रत्येक दुकान में पानी, बालू और अग्निशामक यंत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल है। नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
छठ पर्व को लेकर सभी छठ घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, डस्टबिन, बैरिकेटिंग और भीड़ नियंत्रण के लिए देवघर नगर निगम और पूजा समितियों को निर्देश दिए गए हैं। घाटों के आसपास जल की गहराई चिन्हित करने, रबर ट्यूब और बांस-बल्ला से बैरिकेड लगाने, तथा तैराकों व गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।
भीड़भाड़ वाले घाटों पर चिकित्सा वाहनों और जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी देवघर के माध्यम से की जाएगी। वहीं, सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के घाटों पर पुलिस बल, महिला बल और स्वयं निगरानी सुनिश्चित करेंगे।
प्रशासन ने पूजा समितियों को निर्देश दिया है कि वे स्वयंसेवकों की पहचान-पत्र सहित प्रतिनियुक्ति करें, ताकि यातायात और भीड़ नियंत्रण में सहयोग मिल सके। छठ घाटों पर पटाखा जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा पूजा उपरांत घाटों की साफ-सफाई भी समितियों द्वारा की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top