

छह अक्टूबर तक समस्याओं का करें निराकरण नहीं तो करेंगे आंदोलन
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): मजदूरों की समस्याओं को लेकर शनिवार को जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) और केओसीपी परियोजना पदाधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह के बीच वार्ता हुई। परियोजना कार्यालय में हुई वार्ता के दौरान संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण पाठक एवं सचिव अक्षय कुमार यादव रामकृष्ण पाठक ने कहा कि 6 अक्टूबर तक मजदूरों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो परियोजना का काम बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई वार्ता में प्रबंधन ने कई मुद्दा पर स्वीकृति जताई थी, लेकिन आज तक वह काम नहीं हुआ । घनुडीह के मजदूरों की मामले का समाधान नहीं हुआ, संडे हॉलीडे का मामला भी अधर में लटका हुआ है। समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो मजबूरन आंदोलन करना होगा । मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, बबलू सिंह, बम्वैश सिंह, शिव शंकर महतो, राकेश सिन्हा, अभिषेक परमार आदि थे।
