छात्राओं ने मांदर की थाप पर बिखेरी सांस्कृतिक छटा

Advertisements

छात्राओं ने मांदर की थाप पर बिखेरी सांस्कृतिक छटा

तिसरी के अग्रवाला उच्च विद्यालय में जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा 

डीजे न्यूज, तिसरी (गिरिडीह) : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती (15 नवंबर) के अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन के निर्देशानुसार बुधवार को प्लस टू अग्रवाला उच्च विद्यालय, तिसरी में जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा के तहत सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक मांदर की थाप पर थिरकते हुए झारखंड की जनजातीय संस्कृति का मनमोहक प्रदर्शन किया। वहीं अन्य छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य और गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

कक्षा नवमी और दशवीं की आदिवासी छात्राओं द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्य ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया, जबकि इंटर वर्ग की छात्राओं ने शानदार नृत्य प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी। पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों की रचनात्मकता और उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापक घनश्याम गोस्वामी तथा अन्य शिक्षकों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल सांस्कृतिक मूल्यों को जीवित रखते हैं बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास और समाज के प्रति जुड़ाव भी बढ़ाते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका निधि गुप्ता, पापिया सेन, तथा शिक्षक सुभाष कुमार यादव, शंकर दास, संजय कुमार, अजय कुमार, नीरज कुमार, सुमित कुमार पांडेय और मो. इनाम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा के इस आयोजन ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा भर दी और भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top