Advertisements




चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): पंचायत प्रतिनिधियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मलकेरा सामुदायिक भवन में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को हुआ। शिविर के पहले व दूसरे दिन कंचनपुर पंचायत तथा तीसरे व चौथे दिन मलकेरा उत्तर व मलकेरा दक्षिण पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, जल सहिया, स्वंयसेवी आदि ने भाग लिया। राज्य पंचायती राज विभाग के राज्यस्तरीय प्रशिक्षक अजय कुमार मिश्रा ने प्रशिक्षणार्थियों को स्थानीय स्वशासन में सक्रिय भागीदारी, विकास प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराया गया। उन्होंने अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक किया। साथ ही नेतृत्व विकास, नारी सशक्तिकरण सहित अन्य मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया।

