
चंदवा के दीपक चिक्कू ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
डीजे न्यूज, लातेहार : चंदवा के थाना टोली के रहने वाले दीपक कुमार चीकू ने ईमानदारी की एक अनोखी मिसाल पेश की है। मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें एक पर्स मिला, जिसमें विदेशी करेंसी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। पर्स का मालिक पता नहीं चलने पर दीपक ने दस्तावेजों के आधार पर पर्स को उसके सही मालिक तक पहुंचाने का फैसला किया।
पर्स में मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज
पर्स में वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। दीपक ने इन दस्तावेजों के आधार पर पर्स के मालिक की पहचान की और उसे कुरियर के माध्यम से गुजरात के सूरत जिला के चौरासी डुमास भीमपुर के रहने वाले निर्भय कुमार के पास भेज दिया।
निर्भय कुमार ने दीपक को दिया साधुवाद
निर्भय कुमार ने जब अपना खोया हुआ पैसा और सामान वापस पाया, तो उन्होंने दीपक को कॉल और मैसेज कर साधुवाद दिया। उन्होंने दीपक को पैसे देने की पेशकश भी की, लेकिन दीपक ने इसे ठुकरा दिया।
दीपक के पिता ने कहा
दीपक के पिता सतीश प्रसाद भी समाजसेवी हैं। उन्होंने कहा कि सुखी जीवन के लिए ईमानदारी बेहद जरूरी है और उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। दीपक वर्तमान में सरला बिरला से लॉ की पढ़ाई कर रहा है और उसकी इस ईमानदारी की मिसाल ने सबको प्रेरित किया है।