
चंदनकियारी में बिजली खंभों की तस्करी : पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा
डीजे न्यूज, चंदनकियारी(बोकारो) : चंदनकियारी थाना क्षेत्र के इजरी नदी स्थित पुराने पुल के समीप लोहे के बिजली खंभों को काटकर दिनदहाड़े बंगाल में तस्करी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने लाघला निवासी मितन दत्ता को रंगेहाथों दबोच लिया, जबकि तस्कर गिरोह के आधा दर्जन बदमाश मौके से भाग निकले।
थाना प्रभारी सरज कुमार ने बताया कि बरमसिया पावरग्रिड-गोविंदपुर ट्रांसमिशन लाइन में लगे बिजली खंभों को काटकर यहां कई दिनों से रखा गया था। सोमवार की दोपहर पश्चिमबंगाल के पाड़ा थाना क्षेत्र के डोरदा स्थित लोहा गोदाम में भेजने के लिए तस्कर गिरोह के सदस्य यहां इकट्ठा हुए थे। गुप्त सूचना पर पहुंची चंदनकियारी थाना पुलिस को देखकर सभी बदमाश मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से मितन दत्ता को गिरफ्तार कर एक बिना नंबर की बाइक भी जब्त की। पुलिस ने यहां से बिजली खंभों को काटकर रखे गए दो टुकड़े भी बरामद कर जब्त किए हैं।