
चालधोवा से चुरुरिया जाने वाले पथ में निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन बहा , दोनों गांवों का संपर्क टूटा, ग्रामीण परेशान
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत चुरुरिया पंचायत क्षेत्र स्थित चालधोवा से चुरुरिया जाने वाले पथ में निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन पानी के धार में बह गया जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद के प्रयास से पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत चुरुरिया पंचायत क्षेत्र स्थित चालधोवा से चुरुरिया जाने वाले पथ में एक पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया गया था। उक्त स्थान में पहले काफी छोटा एवं सकरा पुल था जो काफी जर्जर भी हो गया था। जिसे देखते हुए नया एवं बड़ा पुल के निर्माण के लिए स्वीकृति मिली थी।नए पुल के बनने से पहले ही पुराने पुल को तोड़ दिया गया। जब लोगों को आने-जाने में परेशानी होने लगी तो ग्रामीणों के दबाव में उक्त स्थल पर मात्र एक छोटा सा ह्यूम पाइप लगाकर खानापूर्ति करते हुए डायवर्सन बना दिया गया। इधर कुछ दिनों से लगातार वर्षा होने से पानी की मात्रा बढ़ गई जिसे निकालने में एक छोटा सा ह्यूमन पाइप ना काफी था परिणाम स्वरूप पानी के दबाव में गुरुवार के सुबह डायवर्सन बह गया जिससे चुरुरिया
गांव का संपर्क चालधोवा से कट गया। इस सड़क से आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होने लगी। चालधोवा एवं आमटांड़ गांव से काफी संख्या में बच्चे एवं बच्चियों चुरुरिया स्थित मध्य विद्यालय में पढ़ने जाते हैं। गुरुवार की सुबह जब बच्चियां स्कूल जाने के लिए निकली तो डायवर्सन बह जाने के कारण उन्हें पानी में उतरकर स्कूल जाना पड़ा जो काफी रिस्की भी था। बच्चे जान जोखिम में डाल के विद्यालय जा रहे हैं। यदि पानी का स्तर थोड़ा बढ़ गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। यह सड़क इस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण सड़क है। इसी सड़क से धुर्णीबेड़ा बराकर नदी पर स्थित पुल होते हुए लोग जामताड़ा जिले के नारायणपुर की ओर भी जाते हैं। लोगों ने अविलंब तकनीकी रूप से दुरुस्त डायवर्सन बनाने की मांग की है।