चैती छठ की तैयारियों का मंत्री सुदिव्य सोनू ने लिया जायजा, नगर निगम को दिए निर्देश

Advertisements

चैती छठ की तैयारियों का मंत्री सुदिव्य सोनू ने लिया जायजा, नगर निगम को दिए निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह: चैती छठ पूजा की शुरुआत के मद्देनजर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने मंगलवार को गिरिडीह के मुख्य छठ घाट, अरगा घाट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पूजा की तैयारियों और घाट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

गौरतलब है कि आज से ‘नहाए-खाए’ के साथ चैती छठ पूजा की शुरुआत हो गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मंत्री ने छठ घाट का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह, अभय कुमार सिंह, अजय कांत झा सहित कई अन्य नेता, नगर निगम गिरिडीह के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top