चाईबासा में मुखिया के पुत्र की हत्या, प्रेम प्रसंग का मामला

Advertisements

चाईबासा में मुखिया के पुत्र की हत्या, प्रेम प्रसंग का मामला

डीजे न्यूज, बंदगांव(चाईबासा) : कराईकेला थाना क्षेत्र के नकटी के पास भुइयां देवगांव चाएनएच-75 मार्ग के किनारे खेत में हुडंगदा पंचायत के मुखिया लक्ष्मी गागराई के पुत्र रोहित राज गागराई (25) का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
गायब होने के बाद शव बरामद
मंगलवार को रोहित नकटी साप्ताहिक हाट गया था, लेकिन रात को घर नहीं लौटा। परिजनों ने बुधवार सुबह उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। शाम को पिता राजेश गागराई ने कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार को सूचना दी। पुलिस ने रातभर खोजबीन की और जानकारी मिली कि रोहित कुछ युवकों के साथ भुइयां देवगांव के पास देखा गया था।
गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब नकटी डैम और आसपास के इलाकों में छानबीन के दौरान शव खेत में मिला। शव पर गंभीर चोट के निशान थे और हत्या बोतल से मारकर की गई थी।
हत्या की वजह प्रेम प्रसंग?
रोहित के पिता राजेश गागराई ने आशंका जताई कि हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है। उन्होंने पुलिस से इस मामले की गंभीर जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
ग्रामीणों में रोष, पुलिस पर कार्रवाई का दबाव
विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने कहा कि मुखिया के पुत्र की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच तेज कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि एनएच-75 के पास इतनी बड़ी वारदात हो गई, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी, जो चौंकाने वाली बात है। अब सभी की नजर पुलिस की कार्रवाई पर टिकी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top