
बरवाडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बाइक चोर गिरफ्तार
डीजे न्यूज, बरवाडीह, लातेहार : लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोर को बाइक के साथ पलामू से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने बताया कि बरवाडीह थाना कांड संख्या 20/25 के तहत बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली कि पलामू के नावां बाजार निवासी असलम चडीहार (पिता ऐनुल चुडीहार) चोरी की गई बाइक के साथ घूम रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए असलम को गिरफ्तार किया, जो चोरी की बाइक पर पुलिस कलर और बदला हुआ नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था।
गहन पूछताछ के दौरान असलम ने कबूल किया कि वह बाइक चोरी कर उन्हें सस्ते दामों में बेचने का काम करता था। थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने सख्त लहजे में कहा कि बाइक चोरों की अब खैर नहीं है। पुलिस सभी बाइक चोरों की सूची बना रही है और जल्द ही पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
इस कार्रवाई से इलाके में बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती का संदेश जाएगा।