
बरवाअड्डा में हाइवा से टक्कर से पिकअप चालक की दर्दनाक मौत
डीजे न्यूज, धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड 19 हाजरा मोड़ के समीप एक भीषण सड़क हादसा हुआ। खड़े हाइवा संख्या जेएच 10 AE 0756 में टमाटर लदा पिकअप वैन संख्या डब्लूबी 15AH 3335 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में पिकअप वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की दबकर दर्दनाक मौत हो गई।
– पिकअप वैन हजारीबाग से टमाटर लोड कर पश्चिम बंगाल जा रहा था।
– तेज रफ्तार की वजह से यह घटना हुई।
– घटना की सूचना पर पहुंचे बरवाअड्डा पुलिस ने काफी मेहनत के बाद वैन में फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकाला।
– शव को पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH भेज दिया गया है।
– मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
ऐसी घटनाओं से बचाव
ऐसी घटनाओं से बचने के लिए वाहन चलाते समय सावधानी और धैर्य रखना आवश्यक है। तेज रफ्तार से बचने और यातायात नियमों का पालन करने से ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।