
























































बरवाअड्डा में बेटी की शादी के लिए बैंक से रुपए निकालकर घर लौट रहे व्यक्ति से पांच लाख की लूट

डीजे न्यूज,
धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत तुमादहा गांव में शुक्रवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े घर के दरवाजे पर ही गुलेन चन्द्र मंडल नामक व्यक्ति से पांच लाख रुपए छीन लिए और मौके से फरार हो गए। यह घटना तब हुई जब गुलेन चन्द्र मंडल अपनी बेटी की शादी के लिए यह राशि गोबिंदपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की शाखा से निकालकर घर लौटे थे।
गुलेन चन्द्र मंडल ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी की तैयारियों के लिए यह मोटी रकम बैंक से निकालकर लाए थे। जैसे ही वह बैंक से रुपए लेकर अपने घर के दरवाजे पर पहुंचे, तभी घात लगाए दो बाइक सवार अपराधी उनके पास पहुंचे और झपट्टा मारकर उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया। घटना को इतनी तेजी से अंजाम दिया गया कि विरोध का मौका भी नहीं मिला।
इस घटना की जानकारी मिलते ही बरवाअड्डा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस प्रथम दृष्टया यह आशंका जता रही है कि अपराधियों ने बैंक से ही गुलेन चन्द्र मंडल का पीछा किया होगा, क्योंकि उन्हें पता था कि वह इतनी बड़ी रकम लेकर घर लौट रहा है। पुलिस बैंक के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।



