बरसोती नदी पर बनेगा उच्चस्तरीय पुल, बगोदर और बरकट्टा के गांवों को मिलेगा लाभ

Advertisements

बरसोती नदी पर बनेगा उच्चस्तरीय पुल, बगोदर और बरकट्टा के गांवों को मिलेगा लाभ

डीजे न्यूज, बगोदर, गिरिडीह : बगोदर प्रखंड के कुदर पंचायत के बिंद स्थित बरसोती नदी में पैनघटवा के पास उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा। रविवार को बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने शिलापट्ट अनावरण कर पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

यह पुल ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत तीन करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। पुल के निर्माण से बगोदर विधानसभा और बरकट्टा विधानसभा के दर्जनों गांव आपस में जुड़ेंगे, जिससे लोगों को यातायात सुविधा में सुधार मिलेगा। पुल निर्माण शुरू होने से स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है।

विकास को मिलेगी नई दिशा

शिलान्यास के दौरान विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि इस पुल के निर्माण से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुगम होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाए ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की रही भागीदारी

शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इस अवसर पर पंसस पशुपति शर्मा, पूर्व मुखिया दिलेश्वर दास, रंजीत राम, दीपक गुप्ता, संचीत सिंह, जगदीश प्रसाद महतो, अजय महतो, बलवंत नाथ सिंह, चूरामन महतो, दर्शन साव, ठाकुर नायक, विजय कुमार यादव, जागेश्वर यादव, गंगाधर यादव, बुधन महतो, दशरथ दास, दुलारी दास, श्यामसुंदर यादव, विकास कुमार रवानी और संतोष पांडेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top