बरियारपुर खुखरा स्कूल में लिपिक व चपरासी की मनमानी पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

Advertisements

बरियारपुर खुखरा स्कूल में लिपिक व चपरासी की मनमानी पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
शराब पीकर ड्यूटी पर आने का आरोप, विद्यालय प्रबंधन समिति ने बनाया आवेदन

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : प्लस टू पंचायत उच्च विद्यालय, बरियारपुर खुखरा में लिपिक और चपरासी द्वारा लगातार शराब पीकर स्कूल आने और मनमानी करने के आरोप को लेकर शनिवार को विद्यालय परिसर में ही विद्यालय प्रबंधन समिति की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सोमनाथ पांडे ने की, जबकि विद्यालय के प्रधान शिक्षक ए. अली ने पूरे मामले को सामने रखा।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने जब छात्रों से भी स्थिति की जानकारी ली तो बच्चों ने आरोपों की पुष्टि की। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए समिति ने मौके पर ही जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) के नाम एक लिखित शिकायत तैयार की, जिस पर सभी सदस्यों ने हस्ताक्षर किए। बताया गया कि यह आवेदन मंगलवार को डीईओ गिरिडीह को सौंपा जाएगा।

समिति अध्यक्ष सोमनाथ पांडे ने बताया कि विद्यालय के लिपिक राजेंद्र कुमार हाजरा और चपरासी चंद्रशेखर मुर्मू अक्सर शराब के नशे में ड्यूटी पर आते हैं और स्कूल में सोते पाए जाते हैं। उनके खिलाफ पहले भी उच्च अधिकारियों को मौखिक जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अब ठोस कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को भी प्रखंड स्तर के कुछ अधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की थी। बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आगे सामूहिक आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

बैठक में मुखिया सुनेना पाठक, पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक, सोहनलाल सिन्हा, गोविंद हांसदा, रामलाल हांसदा, लक्ष्मण हांसदा, गोवर्धन रजक, आशा देवी, सोनिया देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं अभिभावक उपस्थित थे।

ग्रामीणों ने आरोपित कर्मचारियों को स्कूल से हटाने की मांग करते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top