
बलियापुर पैक्स के नाम पर अवैध वसूली, अध्यक्ष ने जारी किया नोटिस
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद) : बलियापुर में पैक्स के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। बलियापुर पैक्स अध्यक्ष मुकुल चंद्र रोहिदास ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी कर चेतावनी दी है कि पैक्स का दैनिक अभिकर्ता (एजेंट) का कार्य वर्षों से बंद है। इसके बावजूद एक व्यक्ति स्वयं को पैक्स एजेंट बताकर बाजार के दुकानदारों और आम जनता से अधिकृत रूप से वसूली कर रहा है।
अध्यक्ष मुकुल चंद्र रोहिदास ने स्पष्ट किया कि बलियापुर पैक्स द्वारा किसी भी व्यक्ति को वसूली के लिए अधिकृत नहीं किया गया है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को पैसे न दें।
नोटिस में कहा गया है कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा पैक्स के नाम पर ली गई राशि का भुगतान नहीं होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की होगी, पैक्स किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होगा।
पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की शिकायत सीधे पैक्स कार्यालय में दर्ज कराने की अपील की है।