
बलियापुर में शिव मंदिर के वार्षिक उत्सव पर निकली भव्य कलश यात्रा
डीजे न्यूज, बलियापुूर, धनबाद : क्षेत्र के ब्राह्मणडीहा ऊपरटांड स्थित शिव मंदिर के द्वितीय वार्षिक उत्सव के अवसर पर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों महिला-पुरुषों ने श्रद्धा के साथ भाग लिया।
कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर हुचुकटांड़ टोला होते हुए जोड़िया पहुंची, जहां पंडित पुराण मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर कलश में पवित्र जल भरवाया। इसके बाद यात्रा पुनः मंदिर प्रांगण पहुंची, जहां पंडित पुराण मिश्रा ने विधिपूर्वक कलश स्थापना की।
कलश यात्रा में क्षेत्र के कई प्रमुख लोग शामिल हुए, जिनमें भाजपा नेत्री तारा देवी, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, आशीष मुखर्जी, विश्वजीत मुखर्जी, शत्रुघ्न महतो, प्रकाश मिश्रा, टिंकू मिश्रा, कालीचरण रवानी समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मंदिर प्रबंधन समिति ने बताया कि वार्षिक उत्सव के अवसर पर विशेष पूजा, भजन-कीर्तन और भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना हुआ है, और श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं।