Advertisements




बलियापुर में शांति समिति सदस्यों की बैठक संपन्न

डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद):सरस्वती पूजा के मद्देनजर बुधवार को बलियापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रशासन द्वारा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में पूजा कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए डीजे पर पूर्ण पाबंदी लगाने के साथ-साथ रात 10:00 के बाद लाउडस्पीकर पर भी प्रतिबंध होने की जानकारी सदस्यों को दी गई । मौके पर बलियापुर के सीओ मुरारी नायक, बीडीओ प्रभाष कुमार दास, पुलिस निरीक्षक नूतन मोदी, थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, एसआई अशोक कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, मुस्ताक आलम, मुखिया दिलीप कुमार महतो, विजय गोराय , पूर्व मुखिया संतोष रवानी, संजीत गोराय, इसराइल अंसारी, खगेन पांडे, गुहीराम पाल, राजीव गोप, राजेश रविदास, कार्तिक धीवर आदि थे।



