बलियापुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए चिन्हित जमीन का सीमांकन पूरा

Advertisements

बलियापुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए चिन्हित जमीन का सीमांकन पूरा

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : बलियापुर क्षेत्र के परसबनिया में बुधवार को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए चिन्हित जमीन पर सीमांकन का कार्य भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में पूरा कर लिया गया।

जमीन की स्थिति

मालूम हो कि परसबनिया मौजा के हाल सर्वे खाता संख्या 58 पर उक्त प्लांट का निर्माण कार्य किया जाना है। इसके लिए नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार को उक्त जमीन हस्तांतरित कर दिया गया है।

अंचल अधिकारी का बयान

अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि इसमें कुछ रैयतों के द्वारा जमीन में दावा किया जा रहा था, जिसे अंचल अधिकारी द्वारा सत्यापित किया गया और स्पष्ट किया गया कि यह जमीन पूरी तरह अनाबाद झारखंड सरकार की जमीन है, जिसे संबंधित विभाग को स्थानांतरित किया गया है।

पूर्व में बाधा उत्पन्न करने की घटना

पूर्व में भी जमीन पर सीमांकन का प्रयास किया गया था, लेकिन कुछ ग्रामीणों द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही थी। जिसकी सूचना अंचल अधिकारी बलियापुर द्वारा धनबाद के एसडीएम को दी गई थी।

आज हुआ सीमांकन कार्य पूरा

आज बुधवार को भारी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल की मौजूदगी में उपरोक्त चिन्हित जमीन का सीमांकन का कार्य पूरा कर लिया गया। अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि अगर सरकारी कार्य में किसी के द्वारा बाधा उत्पन्न किया गया, तो इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top