बलियापुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध तेज

Advertisements

बलियापुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध तेज

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : नगर निगम द्वारा बलियापुर के कर्माटांड़ गांव में प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर निगम के इस फैसले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और प्रस्तावित स्थल को बदलने की मांग उठी।

स्कूल, बस्ती और कृषि भूमि पर पड़ सकता है दुष्प्रभाव

ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है, उसके बगल में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय आमटाड़ स्थित है। इसके अलावा, आसपास घनी आबादी वाला आमटाड़ बस्ती और कृषि भूमि भी है। ऐसे में इस प्लांट से स्थानीय लोगों और पर्यावरण पर गंभीर असर पड़ सकता है।

विधायक ने भी उठाई स्थल परिवर्तन की मांग

इस मामले को लेकर सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने धनबाद उपायुक्त को पत्र लिखकर प्रस्तावित स्थल बदलने की मांग की है। ग्रामीणों ने साफ कहा कि वे इस प्लांट को यहां बनने नहीं देंगे।

बैठक में कई प्रमुख लोग रहे मौजूद

बैठक में बलियापुर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजेंद्र किस्कू, पूर्व मुखिया जंग बहादुर महतो, पंचायत समिति सदस्य धनंजय मिर्धा, जगदीश रवानी, कालीपद गोराय, निमाई गोराय, गोपाल रवानी, बलदेव सोरेन सहित कई ग्रामीण शामिल थे।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो वे आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top