
बलियापुर में पांच मार्च से होगा आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ
डीजे न्यूज, धनबाद : भागवत समिति बलियापुर द्वारा आगामी 5 मार्च से 12 मार्च तक बलियापुर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा।
समिति के पदाधिकारियों ने दी जानकारी
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति के गिरधारी लाल अग्रवाल और घनश्याम ग्रोवर ने बताया कि इस आध्यात्मिक आयोजन में कथाव्यास श्री सुरेंद्र हरिदास जी महाराज के श्रीमुख से भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा।
श्रद्धालुओं से की सहभागिता की अपील
समिति ने बताया कि यह ज्ञान यज्ञ धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित किया जा रहा है। समिति ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
कार्यक्रम को लेकर समिति के सदस्य तैयारियों में जुटे हैं और आयोजन को भव्य बनाने के लिए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।