Advertisements

बलियापुर में लायंस क्लब ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद): स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए लायंस क्लब बलियापुर ने शुक्रवार को प्रज्ञा डायग्नोस्टिक सेंटर परिसर में निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया।
शिविर में दो दर्जन से अधिक लोगों की ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की गई। साथ ही मधुमेह से बचाव और नियंत्रण को लेकर आवश्यक जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में संजीत कुमार भंडारी, क्लब अध्यक्ष देवव्रत मुखर्जी, कैलाश प्रसाद अग्रवाल, शंकर रविदास, अंकित कुमार, आशीष मंडल, प्रदीप साहू समेत कई सदस्य मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे जनकल्याणकारी कदम बताया।