
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर क्षेत्र के आसनबनी मौजा में सेल टासरा द्वारा प्रस्तावित 41.99 एकड़ भूमि अधिग्रहण के विरोध में आसनबनी, सरसाकुंडी और कालीपुर के ग्रामीणों ने आज बुधवार को बलियापुर में रैली निकाली और आंचल एवं प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
ग्रामीणों ने बलियापुर हाई स्कूल मैदान से रैली निकाली और अपने हाथों में तख्तियां लेकर चिलचिलाती धूप में सेल कंपनी मुर्दाबाद, जिला प्रशासन हाय हाय, जान देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे आदि नारे लगाते हुए बलियापुर बाजार चौक और थाना द्वारा होते हुए बलियापुर अंचल कार्यालय पहुंचे। रैली धरना में तब्दील हो गई।
ग्रामीणों की मांगें
ग्रामीणों का कहना है कि आसनबनी मौजा में स्थित कृषि जमीन का अधिग्रहण होने से यहां के किसान भूमिहीन हो जाएंगे और रोजी-रोटी को तरसने को विवश होंगे। ग्रामीणों ने मामले को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने की बातें कहीं।
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा स्मार पत्र
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने वीडीओ और सीओ बलियापुर को स्मार पत्र सौंपा। इस दौरान प्रखंड की उप प्रमुख आशा देवी, अधिवक्ता निताई रवानी, अमृत महतो, विजय सोरेन, राहुल कुमार, अनिल मांझी, सहदेव माझी, साधमनी देवी, अनिल महतो, परेश चंद्र महतो, बलदेव माझी, कमल मरांडी, रवि मरांडी आदि उपस्थित थे।