
बलियापुर में बुजुर्ग की जमीन पर कब्जे का प्रयास, सीओ व थानेदार से शिकायत
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : बलियापुर प्रखंड के डांगी गांव निवासी 75 वर्षीय लालजी महतो ने अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को आवेदन देकर उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की शिकायत की है।
कोर्ट से मिली डिग्री के बावजूद कब्जे की कोशिश
लालजी महतो ने बताया कि ढंगी मौजा के मौजा संख्या 16 में स्थित कुल 9 प्लॉट में उनका एक एकड़ सात डिसमिल जमीन है, जिसे लेकर उन्हें कोर्ट से डिग्री प्राप्त है। बावजूद इसके, गांव के ही संतोष महतो और उनके परिवार के लोग जबर्दस्ती घर बनाकर उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
लालजी महतो ने अंचल अधिकारी बलियापुर और थाना प्रभारी से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि कानूनी रूप से जमीन उनके नाम पर होने के बावजूद, दूसरे लोग अवैध रूप से निर्माण कार्य कर रहे हैं, जिससे उन्हें अपनी जमीन से बेदखल होने का खतरा है।
प्रशासनिक हस्तक्षेप की उम्मीद
लालजी महतो ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उनकी जमीन की रक्षा की जाए। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है, वहीं पीड़ित ने न्याय की उम्मीद जताई है।