
बलियापुर में भक्तिमय माहौल, यज्ञ और भक्ति जागरण में उमड़े श्रद्धालु
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : शिवपुर स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में जारी मारुति नंदन यज्ञ कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सोमवार की सुबह यज्ञ स्थल पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।
रविवार की रात आयोजित भक्ति जागरण में भी अपार भीड़ जुटी। इस दौरान बंगाल से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिन्हें श्रद्धालुओं ने खूब सराहा।
इस मौके पर विधायक चंद्रदेव महतो ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में आसूपति महतो, माधव बावरी, विकास बावड़ी, कमल बावड़ी, दलाल चटर्जी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
रामचरितमानस ज्ञानयज्ञ में उमड़ी आस्था की भीड़
बलियापुर के कुम्हार टोला में आयोजित रामचरितमानस ज्ञानयज्ञ में भी श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा लगा हुआ है। भक्तिपूर्ण माहौल में लोग भजन-कीर्तन और धार्मिक प्रवचनों का आनंद ले रहे हैं। आयोजन को सफल बनाने में यज्ञ कमेटी के सदस्य पूरी सक्रियता से लगे हुए हैं।