


बलियापुर की खबरें:-
सोहराय-भाई फोंटा-चित्रगुप्त पूजा की धूम
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर क्षेत्र के विभिन्न गांव में सोहराय पर्व के मौके पर गुरुवार को लोगों ने गोहाल पूजा आयोजित किया। इस दौरान पारंपरिक विधि विधान के साथ पीठ पकवान चढ़ाने के साथ गौ माता की पूजा की गई । दूसरी ओर बंगाली समुदाय में भाई फोटा का त्यौहार मनाया गया। बहनों ने भाई की ललाट पर तिलक लगाकर उनकी मंगल कामना की। वही क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चित्रगुप्त पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान चित्रगुप्त की पूजा की गई।
—————–
छठ घाटों की साफ सफाई में जुटे लोग
बलियापुर: बलियापुर क्षेत्र के लोग छठ पर्व की तैयारी में जुट गए हैं । छठ पर्व  के मद्देनजर विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई का कार्य  छठ कमेटी के लोगों द्वारा शुरू कर दिया गया है। बेलगड़िया स्थित छठ घाट की साफ सफाई के लिए छठ कमेटी के लोग गुरुवार सुबह से ही जुट गए हैं। जेसीबी मशीन लगाकर साफ सफाई का काम किया गया। तैयारी के सिलसिले में यहां छठ घाट पर पंडाल निर्माण का कार्य तेजी से की जा रही है। अन्य छठ घाटों की साफ सफाई का काम भी जारी है । मालूम हो कि बुधवार को बलियापुर के सीओ मुरारी नायक ने बलियापुर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का दौरा कर छठ घाटो का जायजा लिया था।
