



बलियापुर के तीन पंचायतों में लगा शिविर

750 लाभुकों ने आवेदन जमा किया
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): आमटाल, जगदीश एवं प्रधानखंटा पंचायत में सोमवार को सरकार आपके द्वार के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविरों में 750 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से करीब एक दर्जन मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्राप्त अन्य आवेदनों का निष्पादन जांच के पश्चात कराने की बात बलियापुर के सीओ मुरारी नायक ने कही।
प्रधानखंटा स्थित पंचायत भवन में आयोजित शिविर में धनबाद के अपर समाहर्ता विनोद कुमार पहुंचे। उन्होंने लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया। आमटाल पंचायत में आयोजित शिविर में 314 आवेदन प्राप्त हुए। वही प्रधानखंटा पंचायत भवन में आयोजित शिविर में 227 एवं जगदीश पंचायत भवन में आयोजित शिविर में 209 आवेदन प्राप्त हुए। सीओ मुरारी नायक, बीपीआरओ मोहम्मद आलम, बीपीओ विशाल कुमार, पूजा वर्मा, जलेश्वर दास, सूरज कुमार, कमल कुमार, लोकेश कुमार के अलावा संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।
