
बजरंग दल व विहिप बराकर से महाराजगंज तक करेगी नगर भ्रमण
रामनवमी को लेकर बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद एवं श्री राम सेना की संयुक्त बैठक
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : रामनवमी पर्व के मद्देनजर शुक्रवार को बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद एवं श्री राम सेना की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विक्रम सिंह वीर ने की। बैठक में पांच अप्रैल को बराकर से महाराजगंज तक नगर भ्रमण कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि रामनवमी पर्व को भव्य, सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में सहयोग करें।
नगर भ्रमण को लेकर चर्चा एवं तैयारियां
बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर भ्रमण के दौरान अनुशासन, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक आस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि नगर भ्रमण शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाए और सभी लोग निर्धारित मार्गों का पालन करें।
नगर भ्रमण का रूट एवं अन्य व्यवस्थाएं
नगर भ्रमण 5 अप्रैल को बराकर से महाराजगंज तक आयोजित होगा।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं श्री राम सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे।
यात्रा के दौरान धार्मिक भजन-कीर्तन और जयघोष किए जाएंगे।
नगर भ्रमण के दौरान अनुशासन बनाए रखने और नियमों का पालन करने की अपील की गई।
बैठक में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ता
बैठक में बजरंग दल संयोजक रविंद्र मंडल, हितेश मिश्रा, सनोज सिंह, जयप्रकाश पांडेय, राजेंद्र मंडल, अशोक मंडल, जितेंद्र मंडल, फनी लाल यादव, तिलक मंडल, मोहन मंडल, जागो गणेश राय, नकुल सिंह समेत कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।