

बिरनी में दुर्गापूजा को लेकर फ्लैग मार्च, शांति व सौहार्द की अपील
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : दुर्गापूजा में शांति बनाए रखने को लेकर सोमवार को प्रशासन व पुलिस पदाधिकारियों ने सोमवार को यहां फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च बिरनी के विभिन्न क्षेत्रों बिराजपुर, पलोंजिया, सिमराढाब, कुबरीटांड, ब्राह्मसिया, झांझ, नवादा, भरकट्टा, जुटहाआम, सरंडा आदि जगहों से होकर गुजरा।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व बीडीओ फणीश्वर रजवार, सीओ संदीप मधेसिया, थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज एवं भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह लोगों से अपील की कि दुर्गापूजा शांति एवं सौहार्दपूर्वक संपन्न करें। अधिकारियों ने कहा कि दुर्गा मंडपों व मेलों में हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी और ऐसे लोगों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही सरकार व प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज और ओपी प्रभारी अमन सिंह के साथ एसआई प्रेम शंकर सिंह, लालचंद महतो, देवचंद महतो, मृत्युंजय सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।
